मिट्टी खनन माफिया द्वारा कराया गया वन विभाग की जमीन पर
रात के अंधेरे में खनन माफिया द्वारा कराया गया वन विभाग की जमीन पर
मलिहाबाद।,लखनऊ के अंतर्गत रहीमाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम तिलन के मजरा चौसझा में वन विभाग की भूमि पर अवैध रूप से मिट्टी खनन कर दिया गया था। ग्राम पंचायत तिलन के मजरा गदिया खेड़ा, व चौसझा में बेची गई मिट्टी, 9 जून 2024 को रविवार रात में ग्राम चौसझा से पहले गदिया खेड़ा की तरफ जानें मोड़ के पास वन विभाग की भूमि पर विनोद यादव नामक ठेकेदार रघुनाथ खेड़ा निवासी ने खनन कराकर मिट्टी अवैध रूप से मिट्टी चौसझा ,ग्राम व गदिया खेड़ा ग्राम में बेची गई थी। गदिया खेड़ा ग्राम में नत्था के घर के बाहर डाली गई थी मिट्टी जिसकी वीडियो सहित कुछ खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। इस संबंध में 12 जून 2024 को दिन बुधवार को वन रेंज मलिहाबाद के अंतर्गत डीएफओ सुधांशु पांडेय से बात करने पर संपर्क किया गया तो उन्होंने मौके पर डिप्टी रेंजर देवेश प्राणजपे, व वन गार्ड दया राम को मौके का निरीक्षण करने के लिए भेजा गया वायरल वीडियो के आधार पर जब एसडीएम मलिहाबाद सौरभ सिंह से बात की गई तो एसडीएम सौरभ सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल पवन कुमार को सूचित किया गया है मौके का निरीक्षण कर कार्यवाही की जाएगी क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पहुंचे। क्षेत्रीय लेखपाल ने बताया कि यह भूमि वन विभाग में दर्ज है। क्षेत्ररी लेखपाल पवन कुमार ने बताया टीम गठित कर उक्त भूमि की नपाई कराई जाएंगी खनन माफिया के विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जाएगी।