मुकदमा दर्ज होने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई चोरों के हौसले बुलंद।
पीड़ित का आरोप……साहब!सीसीटीवी कैमरे में कैद अपराधियों तक नहीं पहुंच रही खाकी।
मलिहाबाद, लखनऊ।मलिहाबाद थाना क्षेत्र में होने वाली चोरी की वारदात में शामिल चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद भी पीड़ित ने पुलिस पर कार्यवाही न करने का लगाया आरोप। पीड़ित ने पुलिस पर फुटेज मिलने के बाद व नामजद तहरीर देने के बाद भी चोरों पर कार्यवाही न करने का लगाया आरोप।पीड़ित ने मलिहाबाद पुलिस की उदासीनता की पोल खोलकर रख दी है।
सुरक्षा की दृष्टि से लोगों ने दुकानों और घरों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। इसका उद्देश्य यह है कि अगर कोई वारदात होती है तो सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस को बदमाशों तक पहुंचने में मदद मिल सके। पुलिस भी वारदात होने पर सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालती है,मलिहाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली चौकी के मऊ गांव निवासी पीड़ित राज किशोर ने मलिहाबाद पुलिस पर आरोप लगाए हुए बताया है कि 18 मार्च की देर रात्रि घर के दरवाजे पर खड़े ई – रिक्शा से बैट्री चोरी हो गई थी घर से दस मीटर की दूरी पर लगे सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद चोर को पहचान लिया था,संतोष द्विवेदी उर्फ भुल्ली व दो अन्य साथियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था।लेकिन चोरी हुई घटना में पुलिस को कैमरों की मदद मिलने के बाद भी बदमाशों को पकड़ने में सफल नहीं हो पा रही है।
दो महीने पहले नही हुई थी कार्यवाही।
पीड़ित राज किशोर ने आरोप लगाते हुए बताया कि चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद नजदीकी पुलिस चौकी कसमंडी कलाँ पर तहरीर दिया पीड़ित के सामने पुलिस ने अभियुक्त को बुला कर तीन दिन में बैट्री ढूँढ कर देने की बात कहकर टाल दिया वहां भी कार्यवाही न होने पर मलिहाबाद थाने पर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की परंतु वहां भी न्याय न पाता देख सहायक पुलिस आयुक्त मलिहाबाद का दरवाजा खटखटाया था, एसीपी की फटकार पर मलिहाबाद पुलिस ने अभियोग तो दर्ज कर लिया था,नाम ज़द मुकदमा दर्ज होने व सीसी टीवी कैमरे में होने के बावजूद अभी तक पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच सकी है।