वृध्द पर दबंगों ने बांके से किया जानलेवा हमला
वृध्द का टूटा जबड़ा, लहूलुहान हालत में भर्ती
मलिहाबाद, लखनऊ। रहीमाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम गदियाखेड़ा निवासी अजय कुमार ने थाने में दी गयी तहरीर में आरोप लगाया है कि उसके पिता ने पूर्व में गांव के ही चन्द्रकिशोर के विरुध छेड़छाड़ का मुकदमा पंजीकृत कराया था। जिसमें कोर्ट में गवाही दी गयी थी। जिसके बाद से लगातार दबंग जान से मारने की धमकी दे रहे थे। इसी रंजिश को लेकर मंगलवार को शाम करीब साढ़े 6 बजे अजय कुमार के पिता रामकिशोर अपने घर के आंगन में बैठे थे। इसी बीच गांव के सजीवन, चन्द्रकिशोर, अजीत, रीता, ऊषा व अन्य लोगों ने आंगन में जाकर गालियां देने लगे। विरोध करने पर उक्त दबंगों ने धारदार हथियार बांका व लाठी डंडों से हमला कर दिया। किसी तरह वृध्द रामकिशोर बरामदे में चला गया, तो उक्त दबंगों ने एकराय होकर घर में घुस जमकर पिटाई कर दी। जिससे वृध्द अधमरा हो गया। इसके बाद दबंगों ने उसे खींच कर बाहर लाकर जमीन पर पटक इंटों से मुंह कुचल दिया। बीच बचाव करने आये चाचा तुलसीराम की भी दबंगों ने पिटाई कर दी। दबंगों की पिटाई से रामकिशोर के दांत टूटने के साथ चेहरे व दांत को जोड़ने वाली हड्डी टूट गयी। गांव को आता देख सजीवन तमंचा लहराते हुऐ जान से मारने की धमकी देकर सभी फरार हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल रामकिशोर को सीएचसी मलिहाबाद लाई। जहां डाक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देख बलरामपुर अस्पताल रेफर कर दिया। जिसके बाद डाक्टरों ने वहा से ट्रामासेन्टर रेफर कर दिया। हालत में सुधार न होता देख परिजनों ने दुबग्गा स्थित चरक हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।
इस सम्बन्ध में एसओ रहीमाबाद अनुभव सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।