फैमिली प्लानिंग ऑफ इंडिया द्वारा लगाया गया निशुल्क चिकित्सा कैंप
मलिहाबाद, लखनऊ। एड्स रोग की शर्मिंदगी से बचाने के लिये जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन एफपीएआई संस्था द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम कोआयोजित करने मे समाज कार्य विभाग लखनऊ विश्विधालय के छात्र -छात्रा ने सहयोग दिया लोगो को एकत्र किया। और मुंगफली मण्डी त्रिवेणी नगर मे चिकित्सा कैंप लगवाया| इस कार्यक्रम मे समाज कार्य के विद्यार्थी मे विनीता सिंह, बालवीर यादव,शिवम् शर्मा,नैरात खामिस् सालिम ,अंजलि ताज, समाज कार्य विभाग के अध्यापक-अध्यापिका और फील्ड विजित सुपरवाइजर मधुशिखा और फैमिली प्लानिंग ऑफ इंडिया की टीम से डॉक्टर कुरैशी, प्रोग्राम समन्वयक सौम्या, अपर्णा एनम, राघवेंद्र सिंह, अनिल कुमार,आयशा, बल्लू आदि सम्मलित रहे|