संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव खाली पड़ा मकान के छठ के कुंडा से रस्सी में लटकता हुआ मिला शव ।
मृतक के परिजनों ने थाने पर तहरीर देकर युवक का गला दबाकर उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाया है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी । मलिहाबाद लखनऊ राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम नबीनगर निवासी सुरेश कुमार प्रजापति ने शिकायती पत्र में और आरोप लगाया कर कहा है कि बुधवार को हमारे परिवार के लोग हरदोई जनपद थाना संडीला के अंतर्गत ग्राम मऊ छैना के निवासी उमेश के लड़के मुंडन में शामिल के लिए गए थे घर पर सिर्फ मेरा लड़का रवि जो अकेला छोड़ चले गए थे रात मे गांव के लोगों ने सूचना दी मेरी पत्नी बड़ा लड़का पंकज की मोबाइल पर सूचना पाकर वापस घर आए खाली पाड़ा मकान में देखा कि मेरा भाई आकाश गले में रस्सी बांधकर छठ के कुंड में फांसी लगा दी पास के पड़ोसियों ने बताया कि तुम्हारे लड़के को गांव के ही अवधेश यादव पुत्र प्यारेलाल आकाश यादव सुरेश गौरव सौरभ संतोष ने मिलकर मारपीट कर रस्सी से गली में फंदा डालकर छठ के कुंड में लटका दिया है क्योंकि मेरे लड़के से आदेश की लड़की से कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा है जब मेरी पत्नी ने इसका विरोध किया हमलावरों ने पत्नी सुशीला को भी करने के लिए दौड़े बृहस्पतिवार को सुबह थाने पर पहुंचे तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तारी करने की मांग की थी पुलिस ने शव का मृतक के परिजनों से पंचनामा बराकर पोस्टमार्टम करने के लिए लखनऊ भेज है देर शाम को युवक का पोस्टमार्टम करने के बाद मृतक के परजनों ने अंतिम संस्कार करने के लिए मना कर दिया मांग की थी जब तक हमारे बेटे का हमलावर गिरफ्तार नहीं किया जाएंगे तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा मौके पर भारी फोर्स के साथ पुलिस आयुक्त मलियाबाद वीरेंद्र विक्रम सिंह थाना प्रभारी माल रहीमाबाद काकोरी ने काफी समझने की कोशिश की लेकिन मानने को तैयार नहीं