सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत जिले में बीते दो दिन पहले कुंडली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी थी. इस पूरे मामले में पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है और उसने पुलिस पूछताछ में कबूल किया है कि उसकी और उसकी प्रेमिका की अनबन ल रही थी. इसके चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया और दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. सोनीपत कुंडली थाना पुलिस अभी इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
दरअसल, उत्तर प्रदेश हाथरस की रहने वाली पूजा नाम की एक महिला सोनीपत के कुंडली में एक फैक्ट्री में काम करती थी और उसके साथ हरियाणा के भिवानी जिले का रहने वाला अनिल भी काम करता था. दोनों में दोस्ती के साथ-साथ प्रेम भी हो गया. इसके बाद पूजा अपने पति को छोड़कर अनिल के साथ रहने लगी थी. दोनों कुंडली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली एक कॉलोनी में किराए के मकान पर रह रहे थे तो बीते 2 दिन पहले अनिल और पूजा की किसी बात को लेकर कहां सुनी हो गई.
इसके बाद अनिल ने पूजा की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच करते हुए अनिल को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेशकर 2 दिन के रिमांड पर लिया है. अनिल ने पूछताछ में कबूला है कि अनिल और पूजा की किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी, जिसके बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया.
कुंडली थाना प्रभारी ऋषिकांत ने बताया कि वार्ड नंबर 9 में अनिल नाम के एक युवक ने अपनी प्रेमिका पूजा की गला दबा कर हत्या कर दी. इस पूरे वारदात में अनिल को गिरफ्तार कर लिया है और कोर्ट में पेश किया है. अनिल ने यह बताया कि दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे.
.
Tags: Haryana news live, Haryana News Today, Sonipat news, Sonipat news today
FIRST PUBLISHED : December 19, 2023, 14:09 IST