संसद के दोनों सदनों में विपक्षी सांसदों के निलंबन पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “आप देख सकते हैं कि क्या हो रहा है.” तृणमूल कांग्रेस पार्टी के सांसद कल्याण बनर्जी ने प्रदर्शन के दौरान राज्यसभा के सभापति की नकल उतारी. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी वीडियो बनाते हुए नजर आए. सांसदों के निलंबन पर राज्यसभा के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “यह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है.”