पानीपत. हरियाणा के पानीपत के सिटी थाना में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक युवक ने शादी से महज 7 दिन पहले लड़की से रिश्ता तोड़ दिया. पूरे मामले में लड़की के पिता की शिकायत पर युवक और उसकी मां पर पुलिस ने केस दर्ज किया है.
पुलिस को दी शिकायत में लड़की के पिता ने बताया कि वह पानीपत शहर की महाजन गली, इंसार चौक में रहते हैं. उनकी इंसार बाजार में ही कपड़े की दुकान है. दो बच्चे हैं. 21 वर्ष साल की बेटी की शादी के लिए उन्होंने रिश्तेदारों से बातचीत की थी. 3-4 महीने पहले साहिल कटारिया और इसकी माता अंजलि कटारिया का मुझे फोन आया कि हम आपके घर लडकी को देखने आना चाहते है. हम भी अपने लड़के के लिए अच्छा रिश्ता देख रहे हैं. हमनें अपनी सहमति जताई.
अगले दिन साहिल और उसकी माता अंजलि हमारे घर आ गए. हमने लड़के के काम और कारोबार के बारे में उनसे पूछा तो बताया कि लड़का दवाईयों का होलसेल का काम करता है और हमारा अपना मकान है और प्लॉट व अच्छी जायदाद है. साथ ही कहा कि हमारा लड़का नशा भी ना करता है. पिता को परिवार ठीक लगा और लड़का भी पंसद आ गया और उन्होने भी हमारी बेटी को पंसद कर लिया.
पिता ने शिकायत में कहा कि लड़के और उसकी माता को पहले ही बता दिया गया था कि दहेज नहीं देंगे. बिल्कुल साधारण शादी करेंगे. उन्होंने कहा था कि हमें कुछ नहीं चाहिए. दोनो पक्षों की सहमति से 19 नवंबर 2023 को सगाई का कार्यकम तय किया गया. इस बीच पिता ने उन्हें अपने ही घर में सगाई के लिए कहा तो पहले तो वह मान गए, लेकिन बाद फोन कर कहा कि सगाई किसी अच्छे होटल में वृदांवन ही सगाई करेंगे. हमने जब इंकार किया तो उन्होंने कहा कि आप हमें नगद पैसे दे दो, बाकी हम खुद कर लेंगे. मैंने मजबूरी में उन्हें 1लाख 20,000 रुपये दे दिए.बाद में सगाई पर सोने की आइटम मांगी. तब मैंने कहा कि मैं सिर्फ सगाई की अंगूठी ही ला सकता हूं और उन्होंने चैन मांग ली. की. मैंने अपने भाई से पैसे उधार लेकर चैन खरीदी और अगले दिन सगाई पर उन्हें सोने की अंगूठी व चैन दी.
सगाई होटल में की, पैसे भी दिए
जब हम सगाई का कार्यकम खत्म होने के बाद वहां से चलने लगे, तब आरोपियों ने हमसे दहेज में घर की सभी जरूरी आईटमे मांग ली. बाद में फोन किया कि शादी की तारीख 28 दिसंबर तय हुई है और वृंदावन में होटल में ही शादी करनी होगी. दहेज का समान शादी से पहले ही पहुंचाना होगा. हमने दहेज का सारा सामान 13 दिसंबर को वृंदावन पहुंचा दिया. लेकिन बाद में लड़के की मां ने फोन करके कहा कि लड़के को अपने लिए कपड़े खरीदने है और इसके लिए उन्होंने पैसो की मांग की. मैंने 45 हजार रुपये दे दिए. बाद में शादी के कार्ड भी बंट गए, लेकिन 21 नवंबर को लड़के का फोन मुझे आया कि मैं ये शादी नहीं कर सकता हूं.
सदमे में गया परिवार
बाद में लड़के की मां ने फोन पर कहा कि लड़के को शादी में क्रेटा कार चाहिए. यदि आप दे सकते हों तो बात आगे बढ़ाते है. नहीं तो ये शादी कैंसल है. पिता ने कहा कि घटना के बाद से उसका परिवार सदमे में हैं. पिता की शिकायत पर सिटी थाना पुलिस ने माँ बेटे के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि, मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
.
Tags: Creta, Dowry, Haryana News Today, Haryana police, Panipat Latest News
FIRST PUBLISHED : December 19, 2023, 13:06 IST