नई दिल्ली: संसद से विपक्षी सासंदों के निलंबन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे विपक्षी सासंदों में से एक टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने मंगलवार को राज्यसभा के सभापति की नकल उतारी, जिसका राहुल गांधी वीडियो बनाते दिखे. TMC सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा सभापति की नकल उतारे जाने की घटना पर जगदीप धनखड़ ने नाराजगी जताई और इसे सदन का अपमान बताया. कल्याण बनर्जी के नकल उतारने पर सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि विपक्ष ने मेरा नहीं, सदन का अपमान किया है. विपक्षी सासंदों ने बहुत शर्मनाक हरकत की है. पता नहीं विपक्ष को कब सद्बुद्धि आएगी.
टीएमसी सांसद की हरकत पर सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, ‘दिग्विजय सिंह जी एक बात सुनिए मेरा ध्यान से. मैंने कुछ देर पहले टीवी चैनल पर देखा है. गिरावट की कोई हद नहीं है. आपका एक बड़े नेता, एक सांसद के असंसदीय व्यवहार का वीडियो कर रहे थे. आपसे भी बहुत बड़ा नेता है वह. यही कह सकता हूं कि सद्बुद्धि आए. कुछ तो सीमा होती होगी. कुछ जगह तो बक्श दो. इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई.’
दरअसल, संसद के प्रवेश द्वार पर प्रदर्शन कर रहे विपक्षी सांसदों के बीच टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी सभापति जगदीप धनखड़ की नकल उतार रहे थे. इस दौरान अन्य विपक्षी सांसद ठहाके लगाते नजर आए, वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल्याण बनर्जी का वीडियो बनाते नजर आए. जगदीप धनखड़ ने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर, उन पर निशाना साधा. राहुल गांधी द्वारा वीडियो बनाए जाने पर भाजपा ने हमला बोला है.
भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि ये लोग संविधान का नारा लगा रहे हैं, मगर आम आदमी पद पर बैठा है तो पचा नहीं पा रहे हैं. सोनिया और राहुल को लगता है कि देश में केवल उन्हीं का खानदान है. राहुल गांधी जैसा व्यक्ति पनौती है इस देश में. राहुल को रोकना चाहिये था.
.
Tags: Congress, Jagdeep Dhankar, Jagdeep Dhankhar, Parliament, Rahul gandhi
FIRST PUBLISHED : December 19, 2023, 12:30 IST