PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर आए हैं. वाराणसी के उमराहा गांव में नवनिर्मित ‘स्वर्वेद महामंदिर’ का प्रधानमंत्री ने उद्घाटन किया. इसके साथ ही ‘विकशील भारत संकल्प यात्रा’ के तहत आयोजित खेल प्रतियोगिता में भी उन्होंने हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने गांव की महिलाओं से बातचीत की.
कार्यक्रम के दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने बेहतरीन भाषण देने के लिए चंदादेवी नाम की महिला की सराहना की. उन्होंने टिप्पणी की कि तुम बहुत अच्छा भाषण देती हो और पूछा कि क्या कभी चुनाव लड़ने पर विचार नहीं किया है?
ये भी पढ़ें- ‘श्रीराम जानकी बैठे हैं…’ भजन पर दीवाने होकर नाचे सेना के अफसर, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO
चुनाव लड़ने का विचार नहीं है?
वाराणासी में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से बात करते हुए, पीएम ने एक महिला से पूछा चुनाव लड़ने का विचार नहीं है? इसपर महिला ने जवाब देते हुए कहा कि हम चुनावों के बारे में नहीं सोच रहे हैं. हमलोंग आपसे से ही सब कुछ सीखते हैं. आपके सामने खड़े होकर भाषण देने में ही हम गर्व महसूस कर रहें हैं.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi participates in Viksit Bharat Sankalp Yatra in Sewapuri, a rural area of his parliamentary constituency Varanasi, in Uttar Pradesh pic.twitter.com/NYVH2vNKGK
— ANI (@ANI) December 18, 2023
राज्य सरकार की लखपति योजना से जुड़ी है महिला
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी से बात करते हुए चंदादेवी नाम की महिला ने बताया कि वह लखपति महिला कार्यक्रम से जुड़ी हैं. मालूम हो कि ‘लखपति महिला कार्यक्रम’ राज्य में सीएम योगी की महत्वकांक्षी योजना है. योगी सरकार का प्रयास है कि इस कार्यक्रम से जुड़ी प्रत्येक महिला को तीन साल के भीतर लखपति बनाया जाए.
पीएम का बच्चों के साथ संवाद
प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के अंतर्गत विकसित ग्रामीण क्षेत्र सेवापुरी में विकासशील भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए. वाराणसी में स्कूली बच्चों के साथ संवाद किया और बच्चों को स्कूलों में मिल रही सुविधाएं से उनके आगे बढ़ने मन लगाकर पढ़ाई करने की तारीफ भी की. इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने बच्चों को सम्मानित भी किया.
.
Tags: PM Modi, Pm modi news, PM Modi Varanasi Visit
FIRST PUBLISHED : December 18, 2023, 17:24 IST