आज लखनऊ में शिकायतों तथा द्वितीय अपीलों की ई-फाइलिंग व ऑनलाइन सुनवाई की सुविधा के लिए CATS-UPSIC (कंप्लेंट व अपील ट्रैकिंग सिस्टम- उ.प्र. स्टेट इन्फॉर्मेशन कमीशन) ऑनलाइन पोर्टल एवं मोबाइल ऐप का शुभारंभ हुआ।
मुझे प्रसन्नता है कि जनहित के लिए देश में ऐसा ऐप लॉन्च करने वाला पहला सूचना आयोग, उत्तर प्रदेश सूचना आयोग है। यह सुविधा जनता को त्वरित व समयबद्ध तरीके से न्याय दिलाने और पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था के निर्माण में अत्यंत सहायक सिद्ध होगी।
प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!