हाइलाइट्स
टोंक जिला मुख्यालय पर हुई घटना
SDRF की टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला
टोंक के सवाई माधोपुर बाइपास वाले कुएं में गिरा था सांड
दौलत पारीक.
टोंक. टोंक शहर के सवाई माधोपुर बाईपास पर एक खुले कुएं में सांड गिरने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद गौरक्षा दल के सदस्य और कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन 70 फीट गहरे कुएं से सांड को निकालने में सफल नहीं हो सकी. उसके बाद सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ को मौके पर बुलाया गया. सिविल डिफेंस के सत्यनारायण जाट के नेतृत्व में क्रेन की मदद से कुएं में गिरे सांड को पट्टे से बांधकर बाहर निकाला लिया गया.
एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस के संयुक्त प्रयास से कड़ी मशक्कत के बाद कुएं से निकला सांड बुरी तरह घायल हो गया. उसके शरीर में कई जगह चोट के निशान पाए गए हैं. ऐसे में सांड को इलाज के लिए जिला पशु चिकित्सालय भेजा गया है. गौरतलब है कि रविवार को देर शाम बाईपास पर घूमता हुआ सांड खुले पड़े कुएं में गिर गया था. रात में अंधेरा होने के कारण अजमेर से एसडीआरएफ की टीम के आने का सुबह तक इंतजार किया गया. फिलहाल सांड को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
सुबह 7 बजे पहुंची SDRF की टीम
एसडीआरएफ टीम के मुताबिक टोंक एसपी राजर्षि राज द्वारा कुएं में सांड गिरे होने की सूचना SDRF कमांडेंट को दी गई थी. टीम के सदस्य राजेंद्र कुमार ने बताया कि 12 लोगों की टीम सुबह 4 बजे अजमेर से टोंक के लिए रवाना हुई थी. सुबह 7 बजे मौके पर पहुंचकर सांड को कुए से बाहर निकालने का अभियान शुरू कर दिया गया था. जर्जर हो चुके इस कुएं में लगभग 4 फीट तक पानी भरा हुआ था. बाहर निकालने के बाद सांड को दूधिया बालाजी गौशाला की एंबुलेंस लेकर चली गई.
लड़ते हुए कुएं में गिर गए थे सांड
साल 2019 में टोंक शहर की इंदिरा कॉलोनी में 2 सांड लड़ते- लड़ते एक खुले और जीर्ण- शीर्ण कुए में गिर गए थे. लगभग 30 फीट की ऊंचाई से गिरने के कारण दोनों सांड गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस जाब्ते के साथ पहुंचे थानाधिकारी ने जेसीबी, क्रेन, पट्टे व रस्सियों की मदद से दोनों सांड को बांधकर बाहर निकाला था.
.
Tags: Rajasthan news, SDRF, Tonk news
FIRST PUBLISHED : December 18, 2023, 20:02 IST