हाइलाइट्स
बांदा डीएम का बड़ा एक्शन
2 ग्राम प्रधान और अधिकारियों पर FIR दर्ज
स्वच्छ भारत मिशन में लाखों रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप
बांदा. बांदा जिले की जिलाधिकारी और तेजतर्रार आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल एक्शन मोड में नजर आ रही हैं. स्वच्छ भारत मिशन योजना में लाखों रुपये के गबन के मामले में चल रही जांच में दोषी पाए जाने पर 2 ग्राम प्रधान, सचिव और 2 विकास अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 420 और 120 बी के तहत केस दर्ज कराया है. इन सभी पर स्वच्छ भारत योजना में मनमाने तरीके से 19 लाख रुपये की राशि ट्रांसफर करने का आरोप है.
योजना में धांधली की शिकायत मिलने पर डीएम ने जांच के आदेश दिए थे. उसके बाद प्रधान, सचिव और विकास अधिकारी को जांच में दोषी पाए जाने पर एफआईआर दर्ज कराई गई है. उल्लेखनीय है कि बबेरू विकासखंड की ब्योजा व अछाह ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के तहत राशि ट्रांसफर की गई थी. इसके तहत ग्राम पंचायतों में कचरा वाहन, कूड़ा निस्तारण केंद्र सहित व्यक्तिगत शौचालयों की मरम्मत आदि कार्य किए जाने थे. लेकिन दोनों पंचायतों के ग्राम प्रधान और सचिव, विकास अधिकारियों की मिलीभगत से पूरी राशि डकार गए.
चहेती फर्म को पैसा देने का आरोप
बबेरू कोतवाली थाने के SHO पंकज कुमार सिंह के मुताबिक डीएम के आदेश पर जिले के पंचायती राज अधिकारी ने 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पंचायती राज अधिकारी द्वारा दर्ज शिकायत में बताया गया है कि सितंबर 2023 तक 2 ग्राम पंचायतों में प्रधान, सचिव और विकास अधिकारियों ने मिलकर 19 लाख रुपये का गबन किया है और यह राशि अपनी चहेती फर्म को दी गई है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
अक्सर सुर्खियों में रहती हैं IAS दुर्गा शक्ति नागपाल
उत्तर प्रदेश कैडर की 2010 बैच की आईएएस और वर्तमान में बांदा जिले की डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल अपनी कार्यशैली के चलते अक्सर चर्चा में रहती हैं. बांदा की जिलाधिकारी बनने से पहले वे चिकित्सा शिक्षा विभाग में विशेष सचिव के रूप में पदस्थ थीं. उनके पति अभिषेक सिंह भी यूपी कैडर के 2010 बैच के आईएएस अधिकारी रहे हैं. अभिषेक सिंह को फरवरी 2023 में किन्हीं कारणों के चलते सस्पेंड कर दिया गया था. उसके बाद उन्होंने अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया था.
.
Tags: Banda News, Corruption case, UP news
FIRST PUBLISHED : December 18, 2023, 20:24 IST