लेटेस्ट न्यूज़
प्रथम स्वदेशी शहीद बाबू गेनू के शहादत दिवस पर विशेष कार्यक्रम बद्दी 12 दिसंबर सतीश जैन गौतम गोवर्धन सरस्वती विद्या मंदिर एवं श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज नेहरू ग्राम रायपुर देहरादून में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें भारत के प्रथम स्वदेशी शहीद बाबू गेनू की शहादत को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बाबू गेनू ने ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ अपने प्रबल विरोध और स्वदेशी आंदोलन को समर्थन देते हुए अपनी जान दी थी। | प्रेस विज्ञप्ति शासन के निर्देशों के कम में जिलाधिकारी महोदय हमीरपुर द्वारा गठित की गयी टीमों द्वारा जनपद में कृषकों को गुणवत्तायुक्त उवर्रक की उपलब्धता तथा निर्धारित दर पर बिकी सुनिश्चित करने के दृष्टिगत आज दिनांक 07.12.2024 को उर्वरक के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी का आयोजन कर उर्वरक के 09 नमूने गृहीत किये गये। तहसील हमीरपुर में तहसीलदार हमीरपुर के साथ श्री हरिशंकर भार्गव उप कृषि निदेशक हमीरपुर द्वारा 05 उर्वरक प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया। | 11 दिसंबर 2024 को आएंगी राज्य महिला आयोग की मा0 सदस्या कलेक्ट्रेट सभागार में पीड़ित महिलाओं की करेंगी जन सुनवाई हमीरपुर 08 दिसंबर 2024         जिला प्रोबेशन अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने सर्वसाधारण को सूचित करते हुए बताया कि मिशन शक्ति फेज-5 के अन्तर्गत महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाये जाने, महिला उत्पीड़न की रोकथाम व महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के उद्देश्य से तथा आवेदक/आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से डॉ० ए०पी०जे० अब्दुल कलाम सभागार कलेक्ट्रेट हमीरपुर में माननीया श्रीमती पूनम द्विवेदी, सदस्य ,उ०प्र० राज्य महिला आयोग लखनऊ द्वारा 11 दिसंबर 2024 को पूर्वान्ह 11.00 बजे से जागरूकता शिविर/महिला जनसुनवाई एवं महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा की जानी है। | बद्दी की खुशी ठाकुर ने महिला कुश्ती में राष्ट्रीय स्तर पर जीता सिल्वर मेडल बद्दी 8 दिंसबर सतीश जैन   बद्दी के खुशी ठाकुर ने सीनियर ओपन कुश्ती प्रतयिोगिता में अंतराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी भागेश्वरी का कड़ा मुकाबला किया और कुछ ही प्वाईंट से हार गई। लेकिन प्रदेश की झोली में रजत पदक डाला है। | स्वास्थ्य जागरूकता के लिए विशेष अभियान सोलन ज़िला में 10 हजार नागरिकों को जोड़ने का लक्ष्य  बद्दी 30 नवम्बर सतीश जैन आयुष विभाग द्वारा जन-जन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाने और व्यक्ति की प्रकृति के अनुसार आहार-विहार के विषय में परामर्श देने के लिए एक विशेष अभियान आरम्भ किया गया है। यह जानकारी ज़िला आयुर्वेदिक अधिकरी डॉ. प्रवीण शर्मा ने दी। | जिला कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता के लिए विधायक ने की महत्वपूर्ण बैठक ब्रेकिंग न्यूज़ बिहार भागलपुर दिनांक 30 नवंबर 2024 गोपालपुर के विधायक सह जदयू के सचेतक, माननीय नरेंद्र कुमार नीरज गोपाल मंडल के आवास पर एक विशेष समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रमंडलीय प्रभारी प्रहलाद सरकार, गोपालपुर विधानसभा प्रभारी संतोष सहनी, बिहपुर विधानसभा प्रभारी अमरिंदर सिंह चंद्रवंशी, जदयू जिला अध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती, युवा नयागछिया जिला अध्यक्ष आशीष कुमार मंडल समेत कई प्रमुख नेताओं ने हिस्सा लिया। |
Traffic tail

चीन सेना पर ‘जो ठीक लगे, वैसा करो’, रक्षा मंत्री ने दी थी छूट, पूर्व सेना प्रमुख ने किए खुलासे

Picture of टीवी इंडिया न्यूज़ 24

टीवी इंडिया न्यूज़ 24

नई दिल्ली. पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर रेचिन ला पर्वतीय दर्रे में चीनी सेना द्वारा टैंक और सैनिकों को आगे बढ़ाए जाने से उत्पन्न तनावपूर्ण स्थिति के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 31 अगस्त, 2020 की रात फैसला तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे पर छोड़ते हुए कहा था, ‘जो उचित समझो वो करो’. अपने संस्मरण ‘फोर स्टार्स ऑफ डेस्टिनी’ में नरवणे ने सिंह के निर्देश के साथ-साथ संवेदनशील स्थिति पर उस रात रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) के बीच फोन कॉल की झड़ी का भी जिक्र किया है.

नरवणे ने कहा कि सिंह के फोन के बाद उनके दिमाग में सैकड़ों अलग-अलग विचार कौंध गए. उन्होंने लिखा है, ‘मैंने आरएम (रक्षा मंत्री) को स्थिति की गंभीरता से अवगत कराया, जिन्होंने कहा कि वह रात लगभग साढ़े दस बजे तक मुझसे संपर्क करेंगे, जो उन्होंने किया.’ पूर्व सेना प्रमुख ने लिखा है, ‘उन्होंने (रक्षा मंत्री) कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री से बात की है और यह पूरी तरह से एक सैन्य निर्णय है. ‘जो उचित समझो वो करो’.

क्या मैं वास्तव में युद्ध शुरू करना चाहता था?
नरवणे ने कहा, ‘जिम्मेदारी अब पूरी तरह से मुझ पर थी. मैंने एक गहरी सांस ली और कुछ मिनटों के लिए चुपचाप बैठा रहा. दीवार पर लगी घड़ी की ‘टिक-टिक’ को छोड़कर सबकुछ शांत था.’ उन्होंने लिखा है, ‘‘एक दीवार पर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का नक्शा था, दूसरी दीवार पर पूर्वी कमान का. वे अचिह्नित नक्शे थे, लेकिन जैसे ही मैंने उन्हें देखा, मैं प्रत्येक यूनिट तथा फॉर्मेशन के स्थान की कल्पना कर सकता था. हम हर तरह से तैयार थे, लेकिन क्या मैं वास्तव में युद्ध शुरू करना चाहता था?’ संस्मरण में, जनरल नरवणे ने उस रात की अपनी विचार प्रक्रिया को रेखांकित किया है.

दिमाग में सैकड़ों अलग-अलग विचार कौंध गए
उन्होंने उस रात के विचारों का उल्लेख करते हुए लिखा है, ‘कोविड महामारी के कारण देश बुरी स्थिति में था. अर्थव्यवस्था लड़खड़ा रही थी, वैश्विक आपूर्ति शृंखला टूट गई थी. कार्रवाई के लंबा खिंचने पर क्या हम इन परिस्थितियों में लंबे समय तक उपकरणों आदि की स्थिर आपूर्ति सुनिश्चित कर पाएंगे?’ नरवणे ने लिखा है, ‘वैश्विक क्षेत्र में हमारे समर्थक कौन थे, और चीन तथा पाकिस्तान से क्या खतरा है? मेरे दिमाग में सैकड़ों अलग-अलग विचार कौंध गए.’ उन्होंने कहा, ‘यह कोई युद्ध-खेल नहीं था जो आर्मी वॉर कॉलेज में मिट्टी के बने मॉडल से खेला जा रहा हो, बल्कि जीवन और मरण की स्थिति थी.’

पहली गोली हम नहीं चला सकते क्योंकि
नरवणे ने लिखा है, ‘कुछ क्षण शांत विचार के बाद, मैंने उत्तरी सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी को फोन किया. मैंने उनसे कहा कि पहली गोली हम नहीं चला सकते क्योंकि इससे चीन को स्थिति को भड़काने और हमें हमलावर बताने का बहाना मिल जाएगा.’ उन्होंने लिखा है, ‘यहां तक ​​कि मुखपरी (कैलाश रेंज पर) में भी पिछले दिन, पीएलए (चीनी सेना) ने ही पहली गोलीबारी की थी (पीएलए द्वारा केवल दो गोलियां और हमारे द्वारा तीन गोलियां दागी गईं). यह मीडिया की नजरों से बच गया था.’

हमारी बंदूकों की नली पर नीचे की तरफ नजर रखे चीनी सेना
नरवणे ने कहा कि उन्हें लगा कि सेना को यही रुख बरकरार रखना चाहिए. उन्होंने लिखा, ‘इसके बजाय, मैंने उनसे कहा कि हमारे टैंकों की एक टुकड़ी को दर्रे के आगे के ढलानों पर ले जाएं और उनकी बंदूकें दबा दें ताकि पीएलए हमारी बंदूकों की नली पर नीचे की तरफ नजर रखे.’ नरवणे ने लिखा है, ‘यह तुरंत किया गया और पीएलए टैंक, जो तब तक शीर्ष से कुछ सौ मीटर के भीतर पहुंच चुके थे, अपने रास्ते पर ही रुक गए.’

चीनी सेना के हल्के टैंक हमारे मध्यम टैंकों का कोई मुकाबला नहीं कर सकते थे
उन्होंने लिखा, ‘उनके (चीनी सेना) हल्के टैंक हमारे मध्यम टैंकों का कोई मुकाबला नहीं कर सकते थे. यह झांसा देने का खेल था और पीएलए की नजर पहले नीचे की तरफ हुई.’ नरवणे ने लिखा कि पीएलए ने 29-30 अगस्त की मध्यरात्रि मोल्दो से चुटी चांगला के क्षेत्र में पैंगोंग त्सो के दक्षिण तट की ओर सैनिकों को भेजा. उनके अनुसार, ‘‘शाम तक, वे कैलाश रेंज के क्षेत्र में कुछ सैनिकों को आगे ले गए.’ पूर्व सेना प्रमुख ने अपने संस्मरण में लिखा है कि 30 तारीख की शाम तक, भारतीय सेना पैंगोंग त्सो के उत्तर और दक्षिण तट के साथ-साथ कैलाश रेंज पर मजबूत स्थिति में थी.

स्थिति तनावपूर्ण थी और बिलकुल भड़कने के कगार पर थी
उन्होंने कहा, ‘पीएलए की प्रतिक्रिया आने में ज्यादा समय नहीं था. 30 तारीख की शाम को ही, उन्होंने कैलाश रेंज क्षेत्र में कुछ सैनिकों को आगे बढ़ाया. वे हमारे स्थानों से लगभग 500 मीटर पहले रुक गए और खुदाई शुरू कर दी.’ नरवणे ने कहा, ‘‘पीएलए के स्थान कम ऊंचाई पर थे और सीधे हमारी निगरानी में थे. वैसे तो, उनसे हमें कोई खतरा नहीं था, लेकिन अगर वे आकर हमारे इलाकों से आगे निकलने या उन्हें घेरने की कोशिश करते, तो हमें कार्रवाई करनी होती. स्थिति तनावपूर्ण थी और बिलकुल भड़कने के कगार पर थी.’ उनका कहना है कि 31 अगस्त को दिन के उजाले में पीएलए की ओर से काफी हलचल देखी गई, जबकि भारतीय सेना ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली थी.

जब तक कि ऊपर से मंजूरी न मिल जाए’, तब तक…
नरवणे के अनुसार, दोपहर के समय, मोल्दो में चीन की तरफ वाले क्षेत्र में पीएलए के बख्तरबंद वाहनों की गतिविधि देखी गई. उन्होंने कहा, ‘इसे देखते हुए तारा बेस पर मौजूद हमारे टैंकों को भी रेचिन ला तक जाने का आदेश दिया गया.’ उन्होंने कहा कि कुछ अन्य स्थानों पर भी पीएलए सैनिकों का जमावड़ा देखा गया. पूर्व सेना प्रमुख ने लिखा है, ‘31 अगस्त की रात सवा आठ बजे, जो (जोशी) ने मुझे फोन किया, वह काफी चिंतित थे. उन्होंने बताया कि पैदल सेना के साथ चार टैंक धीरे-धीरे रेचिन ला की ओर बढ़ने लगे हैं.’ नरवणे के अनुसार, ‘उन्होंने रोशनी करने वाला गोला दागा, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ. मुझे स्पष्ट आदेश थे कि ‘जब तक कि ऊपर से मंजूरी न मिल जाए’, तब तक मैं गोली नहीं चलाऊंगा. इसके बाद अगले आधा घंटे में रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष और मेरे बीच फोन की झड़ी लग गई.’

एक किमी से भी कम दूरी पर थे चीनी टैंक…
उन्होंने लिखा है, ‘प्रत्येक व्यक्ति से मेरा प्रश्न था, ‘मेरे लिए आदेश क्या हैं?’ रात नौ बजकर दस मिनट पर उत्तरी कमान से फिर फोन आया कि टैंक आगे बढ़ रहे हैं और अब चोटी से एक किमी से भी कम दूरी पर हैं.’ नरवणे ने कहा, ‘मैंने रात नौ बजकर 25 मिनट पर फिर से रक्षा मंत्री को फोन किया और एक बार फिर स्पष्ट दिशा-निर्देश मांगे. स्थिति तनावपूर्ण थी. टेलीफोन घनघना रहे थे.’ इस बीच, हॉट लाइन संदेशों का आदान-प्रदान हुआ और पीएलए कमांडर मेजर जनरल लियू लिन ने कहा कि दोनों पक्षों को आगे की कोई भी कार्रवाई रोक देनी चाहिए तथा दोनों स्थानीय कमांडरों को अगली सुबह साढ़े नौ बजे दर्रे पर मिलना चाहिए.

चीन सेना पर 'जो ठीक लगे, वैसा करो', रक्षा मंत्री ने दी थी छूट, पूर्व सेना प्रमुख ने किए खुलासे

तोपखाने को मुंह खोलना है, जो कार्रवाई के लिए तैयार हैं
नरवणे ने लिखा है कि उन्होंने यह खबर साझा करने के लिए रक्षा मंत्री सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को रात 10 बजे फोन किया. उन्होंने कहा, ‘मैंने अभी फोन रखा ही था कि जो (उत्तरी सैन्य कमांडर जोशी) ने रात 10 बजकर 10 मिनट पर एक बार फिर फोन किया.’ नरवणे के अनुसार, ‘उन्होंने (जोशी) कहा कि टैंक फिर से ऊपर की ओर बढ़ने लगे हैं और अब केवल 500 मीटर की दूरी पर हैं.’ उन्होंने कहा, ‘जोशी ने सिफारिश की कि पीएलए को रोकने का एकमात्र तरीका अपने मध्यम तोपखाने को मुंह खोलना है, जो कार्रवाई के लिए तैयार हैं और इंतजार कर रहे हैं.’ स्थिति को कैसे संभाला गया, यह बताते हुए नरवणे ने कहा, ‘मेरी स्थिति गंभीर थी….’

Tags: China, China border, China india, Defense Minister Rajnath Singh, India vs china army, PM Modi

Source link

Leave a Comment

और भी

प्रथम स्वदेशी शहीद बाबू गेनू के शहादत दिवस पर विशेष कार्यक्रम बद्दी 12 दिसंबर सतीश जैन गौतम गोवर्धन सरस्वती विद्या मंदिर एवं श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज नेहरू ग्राम रायपुर देहरादून में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें भारत के प्रथम स्वदेशी शहीद बाबू गेनू की शहादत को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बाबू गेनू ने ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ अपने प्रबल विरोध और स्वदेशी आंदोलन को समर्थन देते हुए अपनी जान दी थी।

प्रेस विज्ञप्ति शासन के निर्देशों के कम में जिलाधिकारी महोदय हमीरपुर द्वारा गठित की गयी टीमों द्वारा जनपद में कृषकों को गुणवत्तायुक्त उवर्रक की उपलब्धता तथा निर्धारित दर पर बिकी सुनिश्चित करने के दृष्टिगत आज दिनांक 07.12.2024 को उर्वरक के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी का आयोजन कर उर्वरक के 09 नमूने गृहीत किये गये। तहसील हमीरपुर में तहसीलदार हमीरपुर के साथ श्री हरिशंकर भार्गव उप कृषि निदेशक हमीरपुर द्वारा 05 उर्वरक प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया।

11 दिसंबर 2024 को आएंगी राज्य महिला आयोग की मा0 सदस्या कलेक्ट्रेट सभागार में पीड़ित महिलाओं की करेंगी जन सुनवाई हमीरपुर 08 दिसंबर 2024         जिला प्रोबेशन अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने सर्वसाधारण को सूचित करते हुए बताया कि मिशन शक्ति फेज-5 के अन्तर्गत महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाये जाने, महिला उत्पीड़न की रोकथाम व महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के उद्देश्य से तथा आवेदक/आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से डॉ० ए०पी०जे० अब्दुल कलाम सभागार कलेक्ट्रेट हमीरपुर में माननीया श्रीमती पूनम द्विवेदी, सदस्य ,उ०प्र० राज्य महिला आयोग लखनऊ द्वारा 11 दिसंबर 2024 को पूर्वान्ह 11.00 बजे से जागरूकता शिविर/महिला जनसुनवाई एवं महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा की जानी है।

बद्दी की खुशी ठाकुर ने महिला कुश्ती में राष्ट्रीय स्तर पर जीता सिल्वर मेडल बद्दी 8 दिंसबर सतीश जैन   बद्दी के खुशी ठाकुर ने सीनियर ओपन कुश्ती प्रतयिोगिता में अंतराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी भागेश्वरी का कड़ा मुकाबला किया और कुछ ही प्वाईंट से हार गई। लेकिन प्रदेश की झोली में रजत पदक डाला है।

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

× How can I help you?